Hello World

Wednesday, December 17, 2014

दीपिका पादुकोण गुजराती भाषा सीख रही है

मुम्बई. संजय लीला भन्साली की अगली आने वाली फिल्म 'रामलीला' में दीपिका कच्छ की एक लड़की की भूमिका निभा रही हैं.


जिसमें वह लीला नाम कि लड़की के रोल में हैं.


कच्छ की छोरी बनने के लिए वह गुजराती पहनावे और बोली पर बहुत ही मेहनत कर रही हैं. साथ ही उनके रोल की खास बात यह है कि लीला बिना सोचे-समझे कुछ भी बोल जाती है.


दीपिका का कहना है कि यह उनके लिए एक बहुत ही हटके निभाया जाने वाला रोल है. क्योंकि निज़ी जिंदगी में वह ऐसी लड़की बिलकुल भी नहीं हैं.
     

वही लीला के लिए अपना पूरा व्यक्तित्व ही बदल रही हैं. लीला एक ज़मीन से जुड़ी हुई लड़की का किरदार है.

No comments:

Post a Comment